Wednesday, 28 March 2012

बेटियों को जलाने का सिलसिला आज भी जहाँ जारी है
कैसे कह दूँ मेरे भारत में पूजनीय आज भी वो नारी है

ख़ामोशी से जुल्म सहना बेटियों का आज भी जारी है
कैसे कह दूँ मै के भारत में पूजनीय आज भी नारी है

फूलों सी कोमल बेटियों को गर्भ में मारना जहाँ जारी है
कैसे कह दूँ मै के भारत में पूजनीय आज भी नारी है

माँ बाप की आन की खातिर सिसकना बेटियों का जारी है
कैसे कह दूँ मै के भारत में पूजनीय आज भी नारी है

लक्ष्मी -शारदा -शक्ति की पूजा जहाँ आज भी जारी है
मगर घर की लक्ष्मी-शारदा -शक्ति को दबाना जारी है

युगों युगों से बेटियों का अग्निपरीक्षा देना जहाँ जारी है
कैसे कह दूँ मै के भारत में पूजनीय आज भी नारी है

संसार में सबसे खुबसूरत ये बेटियाँ होती बड़ी प्यारी हैं
मेरी हर कविता "अमोल" इन बेटियों पे वारी वारी है
अनमोल बोहरा "अमोल"

"Save GirL cHilLd. ElsE yoUr Son wIL bE ForCed To Be Gay""

No comments: