
शीघ्रपतन के लिए जीन है जिम्मेदार
कई लोगों का मानना है कि शीघ्रपतन एक मानसिक बीमारी है लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते है तो हालैंड में की गई एक नई शोघ के नतीजे आपकी राय को बदलने के लिए काफी है। इस शोध के अनुसार कोई पुरुष कीतनी देर में सेक्स संबंधो के दौरान स्खलित होगा इस बात का निर्धारण पुरुष हार्मोन सेरोटिनिन करता है।
गौरतलब है कि शीघ्रपतन की समस्या से विश्व भर में करोड़ो लोग ग्रस्त होते हैं और इसका कोई निश्चित इलाज अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन इस नए शोध के बाध विजन जगत में इसके इलाज को लेकर नई संभावना को बल मिला है।
कैसे हुआ शोध
जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने हालैंड के दो सौ लोगों पर यह शोध किया है। इन सभी को शीघ्रपतन की शिकायत थी और ये अन्य सामान्य पुरुषों की तुलना में ज्यादा तेज गति से स्खलित होते थे। डॉक्टरों ने इन पुरुषों की सहायक पार्टनर की मदद से निगरानी कर जानकारीं एकत्रित की और इस शोघ पर महत्वपूर्ण जानकारीं एकत्रित की।
क्या कहते है नतीजे
>> अगर किसी पुरुष के मस्तिष्क के एक खास हिस्से में सिरोटिनिन की मात्रा कम होगी तो वह शीघ्रपन का शिकार हो सकता है क्योंकि इस कारण तंत्रिका समय से संदेश पहुंचाने में असमर्थ होगा।
>> इस नतीजे से इस बात का बल मिला है कि इसका इलाज जीन थेरपी से हो सकता है।
>> सबसे बड़ी बात की शीघ्रपतन को मानसिक बीमारी मानना भूल होगी ।
No comments:
Post a Comment